Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मनिंदर के खेल से हरियाणा सरकार को बड़ा नुक्सान, दिल्ली से ब्रांडेड शराब खरीदने लगे फ़रीदाबादी

Sardar-Manindar-ARRESTED
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- शहर में मिलावटी मंहगी शराब के कारण हरियाणा सरकार कोई कई दिनों से राजस्व का बड़ा झटका लग रहा है क्यू कि मंहगी शराब पीने वालों को पता चल  गया है कि फरीदाबाद के अधिकतर शराब के ठेकों पर मंहगी शराब के रूप में ठर्रा बेंची जा रही है।  हाल में क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर को एक बड़ी कामयाबी मिली थी जब नीलम चौक वाले ठेके पर ये खेल पकड़ा गया। इस मामले में क्राइम ब्रांच बार्डर इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम ने फटाफट कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सरदार मनिंदर सिंह को गोवा में पकड़ा जो मुख्य आरोपी बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कई इधर उधर नामों से इसके शहर में कई ठेके हैं और अधिकतर ठेकों पर ये बड़ा खेल कर रहा था। शराब पीना कोई जुर्म नहीं और बाकायदा सरकार ऐसा करवाती है, शहर में सैकड़ों सरकारी ठेके हैं और आज बड़ी जानकारी सूत्रों द्वारा ये मिली है कि कर्नाटक की जीत का जश्न मनाने वाले दिल्ली से मंहगी शराब खरीद रहे हैं क्यू कि उन्हें फरीदाबाद की शराब पर अब भरोषा नहीं रहा। यही नहीं अधिकारी वर्ग के लोग और तमाम रिटायर्ड फौजियों को भी दिल्ली जाना पड़ रहा है। और अन्य बड़े लोगों को भी जो ब्रांडेड मधु का सेवन करते हैं, इससे पता चलता है कि मनिंदर सिंह के खेल से हरियाणा सरकार का बड़ा नुक्सान हो रहा है ,यही नहीं गुरुग्राम में भी?


वैसे सरदार मनिंदर सिंह को बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है , उससे अच्छे अच्छों को चूना लगाया और अफवाह है कई करोड़ के खेल में तिहाड़ भी जा चुका है और फरीदाबाद में उसके खेल का खुलासा करने वाले एक इंस्पेक्टर का उसने फटाफट तबादला करवा दिया लेकिन अब ये भी कहा जा रहा है कि उसका पाला एक बहुत ही अच्छे इंस्पेक्टर से पड़ा है और वर्तमान में पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा भी ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करते। फिलहाल जो सूचना सूत्रों से मिली है उसके मुताबिक़ गोवा से वो किसी भी समय फरीदाबाद पहुँच सकता है और कल उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है।  इस मामले में कई खुलासे करने वाले सरदार नरेंद्र सिंह का कहना है कि मनिंदर कई राज्यों में मिलावटी शराब सप्लाई करता था और कई महीने पहले एक ही नंबर की जो दो लग्जरी गाड़ियां मिलीं थीं ये शराब उन वीआईपी नंबरों की गाडियो में कई राज्यों में सप्लाई की जातीं थीं , सच क्या है जल्द क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर पूरा खुलासा कर सकती है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: