Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

STF सोनीपत ने इनामी बदमाश पकड़ा

STF-Sonipat-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

सोनीपत-  पुलिस अधीक्षक जयवीर राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरुग्राम (ह),  सन्दीप कुमार HPS  उप पुलिस अधीक्षक सोनीपत के दिशा-निर्देशानुसार, उप निरीक्षक रामनिवास इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट सोनीपत की टीम ने स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) हरियाणा द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ यूनिट सोनीपत की टीम ने *  उद-घोषित व अतिवांछित अपराधी सतीश पुत्र शमशेर वासी गाँव जामनी , थाना पिल्लूखेडा , जिला जींद* को काबु किया है I 


आरोपी सतीश पर पुलिस महानिरीक्षक, हिसार, हरियाणा के द्वारा दिनाक 26.05.2017 को मुकदमा नंबर 227 दिनाक 21.10.2009 U/s 8/9 Good Conduct Act, थाना पिल्लूखेड़ा, जिला जींद में 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया था तथा आरोपी  इसी मुक़दमे में *माननीय न्यायलय JMIC सफीदों जींद के द्वारा दिनाक 24.05.2010 को उद-घोषित अपराधी भी किया जा चूका हैI * जो आरोपी सतीश को कुरुक्षेत्र से काबू करके आगामी कार्यवाही के लिए थाना पिल्लूखेडा, जिला जींद के हवाले किया गया I


आरोपी सतीश पर दर्ज मुकदमो का विवरण :- 

1. मुकदमा न 37 दिनाक 10.02.1999 धारा 302,342,506,120B,34 IPC, थाना नारनौंद , जिला हिसार    

(आरोपी को माननीय न्यायलय द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई हुई है ) 


2. मुकदमा नंबर 227 दिनाक 21.10.2009 U/s 8/9 Good Conduct Act, थाना पिल्लूखेड़ा , जिला जींद ( उद-घोषित )

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: