Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रिवाज़पुर डंपिंग यार्ड के विरोध में हुई पंचायत

Rivazpur-Dumping-Yard-Protest-Panchayat
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Rivazpur-Dumping-Yard-Protest-Panchayat

रिवाज़पुर में कूड़े के डंपिंग यार्ड बनाने के विरोध में लगातार हरियाणा सरकार और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गूजर के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन जारी है।

कल सरकार के आला अधिकारियों और आंदोलनकारियों के बीच समन्वय बैठक हुई। इस बैठक में संवाद स्थापित करते हुए फ़रीदाबाद नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दाहिया ने रिवाज़पुर गाँव को 10 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाने व आसपास के प्रभावित गाँवों को 2 करोड़ के विकास कार्य करवाने की पेशकश भी की। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से कोई अन्य जगह ढूँढने के लिए पाँच दिन का समय माँगा था।

आज की पंचायत में सेव फ़रीदाबाद के अध्यक्ष पारस भारद्वाज, रिवाज़पुर सोशल वेलफ़ेयर समिति के अध्यक्ष नाहर सिंह, महावतपुर गाँव से कँवर सिंह, रिवाज़पुर से वैभव इत्यादि ने अपना व सरकार का पक्ष पंचायत में रखा।

ग्रामीण महिलाओं व समाज सरदारी ने एक स्वर में सरकार के प्रस्ताव को नकार दिया।

महिलाओं का कहना था कि इस सरकार के आश्वासन पर उन्हें भरोसा नहीं है। अगर सरकार या अधिकारी अपनी बात के धनी होते तो बँधवाड़ी में यह समस्या उत्पन्न ही नहीं होती।

ग्रामीण अपना धरना जारी रखेंगे और साथ साथ एक प्रतिनिधिमण्डल सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके कोई समाधान निकालने का प्रयास करेगा। 

इसी बीच पुलिस एसीपी सत्यपाल ने आसपास के गाँव के सरपंचों और मौजीज व्यक्तियों के साथ बैठक की और समाधान निकलने तक शांति बनाये रखने की अपील की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: