फरीदाबाद: अग्रसेन पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप मोर के बेटे दीपेश मोर ने तमिलनाडु में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1 गोल्ड व 3 सिल्वर पदक जीतकर अपने माता-पिता व गुरुजनों सहित पूरे फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश डागर ने दीपेश को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया।
मुकेश डागर ने बताया कि प्रदीप मोर हाउस नंबर 1596 सेक्टर 55 में रहते हैं और दीपेश ने 12 से 17 मई के बीच तमिलनाडु के तनकाशी जिले के कुट्रालम में आयोजित जूनियर व सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में बॉडिवेट गेम व इक्विपमेंट्स पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल जीते हैं। इसमें डेड लिफ्ट में गोल्ड, बेंच प्रेस में सिल्वर, स्क्वार्ट में सिल्वर सहित ओवरऑल सिल्वर पदक हासिल किया है। उन्होंने कुल 461.5 किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किए है। यह पदक जीतने के साथ ही दीपेश ने आगे होने वाले एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर दिया है। दीपेश मोर पलवल के जीवन पॉलिटेक्निक में पढ़ते हैं और उनकी कोच रजनी राठी द्वारा उन्हें कोचिंग दी जा रही है।
मुकेश डागर ने कहा कि पदक जीतकर उन्होंने माता-पिता गुरुजनों व सहपाठियों सहित पूरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वह इसी प्रकार तैयारी करते रहें और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपने शहर वासियों को गौरवान्वित करें। इसके साथ ही उन्होंने दीपेश को इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: