फरीदाबाद- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आज घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों को घोषित कर दिया है। फरीदाबाद के जेजेपी नेता प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी आज बहुत खुश हैं क्यू कि उनकी भांजी महिमा गुर्जर ने 141 वां रैंक हांसिल किया है और अब उनका आईएएस अधिकारी बनना तय है।
महिमा को आशीर्वाद देने पहुंचे पप्पी ने कहा कि मुझे अपनी भांजी पर गर्व है और उसने मेरे परिवार का नाम रोशन किया है। पप्पी ने कहा कि महिमा ने काफी मेहनत की और उन्हें सफलता मिली। पप्पी ने बताया कि महिमा का सपना था कि आईएएस अधिकारी बनें और अब वो सपना पूरा हो गया। महिमा फिलहाल A -25 ओमैक्स ग्रीन वैली सेक्टर 41 फरीदाबाद में रहती हैं। उनके परिजन भी बहुत खुश हैं।
Post A Comment:
0 comments: