Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

डॉ.भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र उठाये छात्रवृत्ति का लाभ : DC विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 05 मई। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि डा. बी आर अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के वर्ष 2022-23 में छात्र / छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु ऑन-लाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट https://schemes.haryanascbc.gov.in पर प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10.02.2023 निश्चित की गई थी।

वर्ष 2022 2023 में प्राप्त जिन आवेदन पत्रों में त्रुटि पाई गई थी ऐसे आवेदन पत्रों को त्रुटि के कारण सहित सैन्ड बैक कर दिया गया था। ऐसे छात्र / छात्रा अपने सैन्ड बैंक आवेदन पत्र में दर्शाई गई त्रुटि को 

https://schemes.haryanascbc.gov.in की ऑन-लाईन साईट पर Citizen Login के ऑप्शन पर जाकर स्वयं व सी.एस.सी सेंटर / अंत्योदय केंद्र के माध्यम से पर सरल आई.डी. व पासवर्ड 123456 भरकर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। दिनांक 10.05.2023 तक त्रुटि दूर करके आवेदन पत्रों को ऑनलाइन कर सकते है। 

इस दौरान यदि कोई भी छात्र / छात्रा अपने आवेदन पत्र की त्रुटि दूर नहीं कर पाया तो उस आवेदन पत्र को निश्चित तिथि के बाद रद्द माना जायेगा। जिनके लिये निम्न विवरण शर्तों का पालन किया जाना है।

उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत छात्र / छात्रा द्वारा पास की गई कक्षा की मार्कशीट, रिहायशी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता, अगली कक्षा का आई.डी कार्ड तथा माता-पिता या अभिभावक की 04 लाख से कम का आय प्रमाण होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिये जिला कल्याण अधिकारी, कार्यालय कमरा न0 408–409, चौथी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर 12 में 0129-2285175 पर सम्पर्क कर योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: