पलवल, 12 मई। उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला के किसानों से अपील की है कि वे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल का डाटा फीड कराते वक्त सावधानियां बरते। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि प्रदेश में कई स्थानों पर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर ज्यादातर किसान तकनीकी अनभिज्ञता की वजह से सीएससी सेंटरों पर अपनी जमीन पर बोई हुई फसल का खराबा दर्ज करवाने जाते हैं, तो काफी किसानों की जमीन अन्य किसी व्यक्ति द्वारा या तो अपने मोबाइल फोन से अथवा किसी सीएससी सेंटर से अपने नाम चढ़वाकर अपना खाता नंबर व मोबाइल नंबर का इतिहास फीड हुआ पाया जाता है, जिससे किसान के साथ धोखाधड़ी हो जाती है।
इसलिए किसान अपनी फसल का डाटा फीड करवाते समय अधिक सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि जिला में किसी किसान के साथ अगर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर धोखाधड़ी हुई है तो वे अपनी शिकायत संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को अवश्य दें।
Post A Comment:
0 comments: