फरीदाबाद, 13 मई। जालंधर में हुए उप चुनावों में सांसद सीट जीतने पर शनिवार को आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया । इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और लोगों का रुझान पार्टी की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में हुए आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है।
भड़ाना ने कहा कि जनता भाजपा के आतंक से तंग आ चुकी है और हरियाणा में बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने आम जन के हित में कार्य किए हैं, यह उसी का परिणाम है कि पूरा देश आज दिल्ली को रोल मॉडल के रूप में देख रहा है। उन्होंने कहा कि अब आने वाला समय आप पार्टी का है और इस बार चुनावों में आम आदर्मी पार्टी हरियाणा में बीजेपी का सूपड़ा साफ करके रहेगी। इस मौके पर मेहर चंद हरसाना पार्षद पद के भावी प्रत्याशी ने कहा कि पंजाब के जालंधर में हुए लोकसभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत कर यह साबित कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में आप पार्टी मजबूती से वापसी करेगी। इस मौके पर फज्जर खान, रामायण, विनोद कुमार, मजीद, रामनारायण सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: