Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में 75 तालाबों को अमृत सरोवर योजना के तहत मिल रहा है नया जीवन : अनिल मलिक

ACS-Anil-Malik-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद, 10 अप्रैल। हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने आज सोमवार को जिला में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य व मंडियों का निरीक्षण किया। जिला फरीदाबाद में 75 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। 

एसीएस अनिल मलिक ने गांव अटाली, हीरापूर, गढ़खेड़ा और मोहना गांव में जाकर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण कर वहां के लोगों से रूबरू होते हुए बारीकी से जानकारी ली। 

वहीं बल्लभगढ़ अनाज मण्डी में पहुंच कर वहां रबी फसलों की खरीद-फरोख्त और उठान कार्यों का निरीक्षण कर वहां उपस्थित लोगों से जानकारी ली। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फरीदाबाद जिला में आगामी जून माह से पहले अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार कार्यों का सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों के टारगेट पूरा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने एक-एक करके विभाग वार करवाए जा रहे अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार की समीक्षा बारीकी से करके संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि जिला फरीदाबाद में अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार की मॉनिटरिंग एडीसी द्वारा जिला स्तर पर और एसडीएम द्वारा उपमंडल स्तर पर करना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से सभी को मिलकर तालाबों के उद्धार का जिम्मा लेना चाहिए।

एसीएस अनिल मलिक ने कहा कि तालाबों के सफाई के साथ-साथ इसकी जल संचय क्षमता में वृद्धि, चारों तरफ ट्रैक, गऊ घाट और सीढ़ियों का निर्माण किया जाए। उन्होंने ग्रामीण लोगों से आह्वान किया कि वह गांव में इन तालाबों की साफ-सफाई के लिए खुद भी आगे आएं। 

तालाबों में गंदा पानी न छोड़ें और ‌इनके संरक्षण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में तालाबों के पुर्नउद्धार का बीड़ा उठाया है। इसके तहत फरीदाबाद जिला में प्रथम चरण में जिला 75 तालाबों को अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर बूंद का सदुपयोग करें व एक-एक बूंद पानी बचाएं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की गई है। हरियाणा प्रदेश में इस कार्य के लिए एक अथॉरिटी बनाई गई है।

निरीक्षण के दौरान डीसी विक्रम सिंह, सीईओ जिला परिषद सुमन भांकर, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, डीडीपीओ राकेश मोर, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज गजेन्द्र सिंह, तहसीलदार भूमिका लाम्बा, एसीईओ जिला परिषद शकील अहमद, सहित अमृत सरोवर योजना से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: