फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया अग्रसैन चौकी इंचार्ज के लडके ने पॉवर लिफ्टिंग स्टेट प्रतियोगिता 2023 में 2 गोल्ड मेडल जीत ने पर आज पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने अपने कार्यालय में प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र तथा 5 हजार रूपए का नगद इनाम देकर प्रोत्साहित किया।
दीपेश ने पॉवर लिफ्टिंग स्टेट प्रतियोगिता बॉडी वेट गेम अनइक्विपमेंट और इक्विपमेंट पॉवर लिफ्टिंग राज्य चैम्पियनशिप भिवानी 15-16 अप्रैल 2023 को भीम स्टेडियम आयोजित हुई थी जिसमें दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए है।
दीपेश ने Squad 160 kg, dead 185 kg और Bench 90 kg की प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीते है। दीपेश तमिलनाण्डु में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप 12-17 मई सब जूनियर एंड जूनियर (मेल एंड फीमेल) बॉडी वेट गेम प्रतियोगिता में तथा 6-11 जून रांची झारखण्ड प्रतियोगिता में भाग लेगा।
Post A Comment:
0 comments: