Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भुप्पी राणा व बम्बईया गैंग के गुर्गे को हरियाणा STF ने दबोचा

ONE-Arrested-by-STF-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 Chandigarh- पुलिस अधीक्षक जयवीर सिह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ.गुरुग्राम,(ह) श्री अमन कुमार (ह.पु.से.)उप पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ अम्बाला के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक दिपेन्द्र प्रताप सिंह इंचार्ज एस.टी.एफ. यूनिट अम्बाला की टीम ने जिला अम्बाला के अतिवांछित * अपराधी वेदप्रकाश उर्फ गौरव पुत्र मोहन लाल वासी गांव मुकुन्दपुर थाना शहजादपुर जिला अम्बाला * को काबू किया । जिस पर जिला पुलिस अम्बाला द्वारा 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था । जो मुकदमा न0 05 दिनाक 14.01.2023 धारा 307/34 IPC , 25-54-59 ARMS ACT थाना शहजादपुर जिला अम्बाला मे फरार चल रहा था ।  

अपराधी वेद प्रकाश उर्फ गौरव उपरोक्त भुपेन्द्र उर्फ भुप्पी राणा गैंग व बम्बईया गैंग का सदस्य है । जो आरोपी उपरोक्त ने अपने साथियो के साथ मिलकर दिनाक 13.01.2023 को गांव मुकुन्दपुर जिला अम्बाला मे आपसी गैंगवार को लेकर एक व्यक्ति पर गोलिया बरसाकर फरार हो गये थे । जो इस वारदात उपरोक्त मे मन्दीप वासी मुकुन्दपुर को 4 गोलिया लगी थी । जो आरोपी वेद प्रकाश उर्फ गौरव उपरोक्त के साथियो जसविन्द्र उर्फ जस्सी वा दिक्षान्त उर्फ दिशु को एस.टी.एफ.इकाई अम्बाला ने पहले ही काबु कर चुकी है । आरोपी वेद प्रकाश उर्फ गौरव उपरोक्त को मुकदमा उपरोक्त मे आगामी कार्यवाही हेतु प्रबन्धक अफसर थाना शहजादपुर जिला अम्बाला के हवाले किया गया है ।

टीम मैम्बर-

1. SI. रोहित रोहिल्ला 

2. HC जगमोहन न0 899 /AMB

3. HC निर्मल सिहं  78/YNR

4. EHC रोहित न0 262/YNR

5. सि0 राहुल न0 1242 /AMB

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

ambala police

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: