बल्लबगढ़/पलवल, 02 अप्रैल। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को गांव झाड़सेंतली पहुंचकर धनसिंह डागर के पिता तथा भाजपा सांसद स्वर्गीय रामचंद्र बैंदा के समधी एवं डागर पाल के पंच रहे खजान सिंह डागर के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
इसके अलावा परिवहन मंत्री ने पलवल में इंडिया न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार नितिन शर्मा के पिता के निधन पर भी शोक व्यक्त कर समस्त शर्मा परिवार को सांत्वना दी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आत्माएं कभी नहीं मारा करती, बल्कि चोला बदलती हैं।
उन्होंने कहा कि जीवन और मृत्यु दोनो ही परमपिता परमात्मा के हाथ है। इसलिए इंसान को अपने जीवन में सत्कर्म जरूर करने चाहिए।
इस दुख की घड़ी में मौके पर बृजलाल शर्मा, सतवीर डागर, रविंद्र तोमर, संजय डागर, जीतराम रावत, जतिन डागर, सोनू सौरोत, टेकचंद शर्मा, कुलदीप सिंह, शिव प्रसाद गौड सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: