Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

STF अम्बाला ने हथियारों के जखीरे के साथ दो को दबोचा

HARYANA-STF-ARREST-CRIMINAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

HARYANA-STF-ARREST-CRIMINAL

पुलिस अधीक्षक जयबीर सिहं राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरुग्राम (ह) , श्री अमन कुमार, ह.पु.से., उप पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ अम्बाला के दिशा-निर्देशानुसार , निरीक्षक दिपेन्द्र सिंह, इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट अम्बाला की टीम आपसी रंजीश के चलते भारी मात्रा मे लाये अवैध हथियारो सहित प्रिन्स उर्फ पप्पा पुत्र श्री रामचरण वासी मकान न0 1001 तेली मण्डी अम्बाला कैन्ट थाना सदर अम्बाला  को 5 देशी पिस्टल व 2 जिन्दा रौद सहित व नितिन उर्फ पोम्पी पुत्र राजिन्द्र कुमार वासी मकान न0 35B- किस्मत नगर ब्बयाल थाना महेशनगर जिला अम्बाला को 2 अवैध पिस्टल मय 2 जिन्दा रौद सहित किया काबू । 

जो आरोपीयान प्रिन्स उर्फ पप्पा व नितिन उर्फ पोम्पी पहले हत्या करने , अवैध असला रखने और लडाई झगडा करने के मामलो मे पहले भी जेल काट चुके है । 

जो आपसी रंजीश के चलते बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे थे जिनको एस टी एफ टीम अम्बाला ने पहले ही काबू कर लिया।  

जो उपरोक्त दोनो आरोपीयान को थाना पडाव जिला अम्बाला के एरिया से काबू किया गया और आरोपीयान के खिलाफ मुकदमा न0--- दिनाक 13.04.2023 धारा 25, 25(6) ARMS ACT 1959 थाना पडाव जिला अम्बाला दर्ज रजिस्ट्रर करवाया गया । जो आरोपीयान उपरोक्त को माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा । अभियोग उक्त मे अनुसंधान जारी है । 

टीम मैम्बर

1. PSI. रोहित रोहिल्ला   

2. ASI  राम करण न0 27 अम्बाला 

3. HC जगमोहन न0 899 अम्बाला 

4. HC सतप्रकाश न0 36 अम्बाला 

5. EHC संजीव कुमार 728 अम्बाला

6. HC सन्दीप कुमार 895 कैथल

7. EHC बहादुर न0 1212 अम्बाला

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: