इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने शिरकत करके बाबा अंबेडकर को नमन किया। इस दौरान संत गुरू रविदास मंदिर सभा ने नगेंद्र भड़ाना का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नगेेंद्र भड़ाना ने कहा कि बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश हित खासकर दलित व शोषित वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य किए वो आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी होने के कारण डॉ. भीमराव का नारा शिक्षित बनो व संगठित रहो.. रहा। उन्होंने कहा कि समाज को बाबा साहेब की दूरदर्शी सोच का अनुसरण करते हुए महिलाओं को बराबर का अधिकार, सुरक्षा, समानता व सम्मान देना चाहिए।
श्री भड़ाना ने कहा कि केंद्र की मोदी व हरियाणा की मनोहर सरकार सबका साथ- सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए बाबा साहेब भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को धरातल पर साकार करने का काम कर रही है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे देश व समाज की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत कर संविधान निर्माता के अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य करें। आज बाबा साहेब की जयंती के मौके पर समाज के सभी लोगों को एकजुटता के साथ संकल्प लेकर देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर वेदपाल सरपंच पाखल, जस्सी सरपंच गोठड़ा मोहब्ताबाद, पप्पू सरपंच, कन्हैया लाल (प्रधान), करण सिंह भारती (महासचिव), राजेंद्र गौतम (कोषाध्यक्ष), भुपलाल (सलाहकार), ओमप्रकाश (स्टोर कीपर), खजान सिंह (कार्यालय महासचिव), नंदलाल मास्टर, रजत भड़ाना, रामदास, निर्मल प्रधान, धर्मवीर धामा, रतन पाल चौहान, गजराज सिंह, डालचंद नंबरदार, किशन सिंह कामरेट, भीम सिंह, खेमचंद, गौरव, देवेंदर डागर, प्रवीण कुमार, राजपाल सब इंस्पेक्टर, खेमचंद सब इंस्पेक्टर, राजेंद्र थानेदार, भूदेव, प्रवीण करदम, चंदरपाल थानेदार, शिवहरी नंबरदार, बलवीर प्रधान, कुलदीप मेंबर, बलजीत, सुंदर मेंबर, इंद्रजीत प्रधान, सरजीत, दीपचंद, महेंदर, सूरज ठेकेदार, राजेश खन्ना, लीलू ठेकेदार, धर्मपाल सहित कई सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: