धरमवीर भड़ाना ने कहा कि बल्लबगढ़ से सोहना रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, बावजूद इसके टोल वसूला जा रहा है। पाली से सैनिक कॉलोनी का पूरा रोड टूटा हुआ है, जिसकी वजह से 4 किलोमीटर का रास्ता पार करने में पूरा एक घंटा लगता है। इसके अलावा पाली चौकी से लेकर क्रशर जोन तक पूरा रोड टूटा हुआ है, लेकिन टोल टैक्स लिया जा रहा है।
भड़ाना ने कहा कि एक तरफ हरियाणा में भाजपा सरकार लगातार भ्रष्टाचार फैला रही रही है, तो, वहीं हरियाणा से लगते पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार दिन-ब-दिन विकास के नए आयाम छू रही है। पंजाब सरकार लगातार टोल टैक्स को खत्म करने का काम कर रही है। जबकि हरियाणा में भाजपा सरकार टोल की दरों में बढ़ोतरी कर और महंगाई को बढ़ाकर भी लोगों की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल लोगों को डर दिखाकर अपनी सत्ता चलाना चाहती है लेकिन आम आदमी पार्टी भाजपा के भ्रष्टाचार को लगातार उजागर करती रहेगी और एक दिन भाजपा को हरियाणा से ही नहीं बल्कि पूरे देश से उखाड़ फेंकेगी। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर पूरे देश में दिल्ली और पंजाब की दर पर विकास किए जाएंगे और देश को नए आयामों तक पहुंचाया जाएगा
Post A Comment:
0 comments: