इसमें जिला के सभी 45 स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंसिग में 10 एवं 11 अप्रैल को आगामी मॉक ड्रिल के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये।
वहीं सभी को संभावित व्यवस्थाओं की ऑनलाइन स्थिति विवरण भरने के बारे में प्रशिक्षित भी किया गया।
उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान डॉक्टरों की संख्या, स्टाफ, बिस्तर क्षमता, परीक्षण सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन, एंबुलेंस सभी विवरणों को सुनिश्चित तौर पर अपडेट किया जाना है।
जिला फरीदाबाद की ओर से डॉ. राम भगत नोडल अधिकारी कोविड, डॉ. विन्नी एसएमओ प्रभारी यूपीएचसी संजय कॉलोनी, डॉ. गिडवाल प्रभारी एसएमओ नागरिक अस्पताल बल्लभगढ़, डॉ. दीपक चोपड़ा, डॉ. किरण गोयल, डॉ. सन्नी देहनवाल एमओ प्रभारी खेङी कलां, डॉ. अजय गोयल, एमओ प्रभारी तिगांव सीएचसी डॉ रीतू एपिडेमियोलॉजिस्ट सहित कुल 45 स्वास्थ्य संस्थाओं के व अन्य प्रभारी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: