फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आग लगने का वाक्या आज करीब 12.30 बजे का है। लेबर चौक नियर अंखिर गांव क्रेटा गाड़ी में आग लग गई थी।
आग लगने की सुचना मिलने पर , पुलिस चौकी सेक्टर 21डी प्रभारी ओमप्रकाश अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए पुलिस गाड़ी में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया ।
आग लगने की सूचना मिली तब चौकी प्राभारी में ही मौजूद थे। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची उसी समय फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। मौके पर देखा की गाडी क्रेटा में आग लगी है।
गाडी में काफी धुआं भर आ रहा था। मौके पर उपस्थित इआरवी 179 औऱ प्राभीर टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। गाडी में तीन लोग सेक्टर-28 से अपने घर अनखीर आ रहे थे।
जो गाडी में अचानक धुआ उठा देखने के लिए गाडी चालक उतरा तो गाडी ने आग पकड ली। जिसमें गाडी जल गई है। जिसमे किसी भी प्राकार का कोई जान का नुकसान नही है।
Post A Comment:
0 comments: