Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CM खट्टर गांव बागपुर से करेंगे जन-संवाद कार्यक्रम की शुरूआत

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


पलवल,  के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पलवल में 12 अप्रैल को गांव बागपुर में गामीणों के साथ प्रात: 10.15 बजे जन-संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री 14 अप्रैल तक जिला पलवल में रहेंगे। इस दौरान वे दर्जनभर गांवों में जन-संवाद के दौरान लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान करने के अलावा धार्मिक स्थल व गऊशाला में भी दौरा करेंगे।

उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 12 अप्रैल को गांव बागपुर में प्रात: 10.15 बजे गोविंद सिंह फार्म में पहुंचेंगे। यहां पर जन संवाद कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 12.15 बजे ग्राम सचिवालय धतीर में जन संवाद करेंगे। 

मुख्यमंत्री 02.45 बजे किसान भवन मंडकोला में जन-संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हथीन के बाबा फार्म में दोपहर बाद 04.50 बजे जनसंवाद करेंगे और सायं 6.15 बजे हथीन के कुंडा मंदिर पर जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 अप्रैल को सुबह 10.15 बजे मालूका रोड गांव उटावड में जनसंवाद सुनेंगे। दोपहर 12.25 बजे गांव बहीन में स्थित दादा कान्हा पार्क में जनसंवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर 01.30 बजे दादा कान्हा रावत की मूर्ति पर माल्यार्पण करने उपरांत दादा कान्हा गऊशाला का दौरा करेंगे। 

दोपहर बाद 03.20 बजे गांव औरंगाबाद के आर्य समाज पार्क में जनसंवाद करेंगे। सायं 05 बजे गांव बचारी के नीमका मंदिर पार्क में जनसंवाद उपरांत दाऊजी मंदिर में जाएंगे।

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे होडल शहर में माता सत्ती सरोवर पर जनसंवाद करेंगे। इसके पश्चात प्रात: 11.35 बजे हसनपुर में बस अड्डïा का शिलन्यास करने उपरांत दोपहर 12 बजे गांव खाम्बी के राम मंदिर पार्क में जनसंवाद करेंगे। 

दोपहर बाद 02.15 बजे गांव बडौली के रहीमपुर मोड पर स्थित खुले मैदान में ग्रामीणों के साथ जनसंवाद करेंगे। गांव रसूलपुर में बाबा साहिब अंबेडकर की मूर्ति पर दोपहर बाद 03.20 बजे माल्यार्पण करेंगे तथा इसके उपरांत दोपहर बाद 03.40 बजे गांव चांदहट की बड़ी चौपाल पर ग्रामीणों से जन-संवाद कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: