28 मार्च को साइबराबाद पुलिस आरोपी की तलाश में आदर्श नगर एरिया में पहुंची थी जहां से पुलिस आरोपी को जांच में शामिल करके पूछताछ के लिए अपने साथ हैदराबाद ले गई। इसके पश्चात मामले की तफ्तीश के दौरान सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर 24 राज्यों और 8 महानगरों के नागरिकों तथा संस्थाओं की जानकारियां चुराकर बेचने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार आरोपी फरीदाबाद से इंस्पायरवेब्ज वेबसाइट ऑपरेट कर रहा था। आरोपी पुलिस ने जब इस वेबसाइट की जांच की तो पता चला कि इस वेबसाइट के माध्यम से वह ग्राहकों को सरकारी संस्थाओं तथा नागरिकों की जानकारी क्लाउड लिंक्स के माध्यम से बेचता था। आरोपी आमेर सोहेल तथा मदन गोपाल नाम के व्यक्ति से यह जानकारी लेकर आगे बेचता था जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सार्वजनिक संस्थाओं जैसे सरकारी कर्मचारियों के रिकॉर्ड, पैन कार्ड धारकों की जानकारी, नवमी दसवीं ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों की जानकारी, डीमैट धारकों, नीट परीक्षार्थियों, बीमा धारकों क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा केंद्रीय व राज्य संस्थाओं से जुड़ी जानकारी भी बेची जा रही थी। आरोपी के कब्जे से 2 लैपटॉप तथा 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है और कानून के तहत आगे की कार्रवाई अमल में लाकर मामले में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: