पलवल, 12 मार्च। एमएसीटी के लंबित केसों के निपटान के लिए शनिवार को जिला न्यायालय परिसर पलवल के परिसर में विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें एडीजे एमएसीटी पलवल प्रशांत राणा की खंडपीठ ने एमएसीटी के लंबित केसों में से 08 लाख रुपए की सैटलमेंट से लंबित केस का निपटान किया।
सीजेएम कुनाल गर्ग ने बताया कि विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए एडीजे एमएसीटी पलवल प्रशांत राणा की खंडपीठ का गठन सैशन डिवीजन पलवल के एमएसीटी के लंबित सभी मामलों के निपटारे के लिए किया गया। अधिवक्ता महीपाल बघेल इस पीठ के सहायक रहे।
उन्होंने बताया कि विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत में एडीजे प्रशांत राणा की पीठ द्वारा पलवल सैशन डिवीजन पलवल के सभी एमएसीटी मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें 08 लाख रुपए की सैटलमेंट से एमएसीटी के लंबित केस का निपटारा किया गया।
Post A Comment:
0 comments: