फरीदाबाद। वार्ड नंबर-3 के जिला परिषद संजय अब्बास ने सीकरी गांव में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में जजपा के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें फूलों की होली खेली गई।
इस मौके पर जजपा के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि, भारत त्यौहारों का देश है और हर त्यौहार हमें भाईचारे व एकता का संदेश देते है इसलिए हर त्यौहार को सादगी व भाईचारे से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में होली जैसे त्यौहार पर कुछ लोग शराब व नशा करके माहौल खराब करते है, ऐसा करना गलत है, यह त्यौहार भाईचारे व एकता का संदेश देता है इसलिए इसे मिल जुलकर मनाना चाहिए।
राजेश भाटिया ने संजय अब्बास को कार्यालय खोलने पर बधाई देते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि आने वाले नगर निगम चुनावों में जजपा अधिक से अधिक सीटें जीतकर पार्टी को मजबूत करें।
इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, जिला परिषद के डिप्टी चेयरमैन धरम चौधरी, वार्ड नंबर 2 के जिला परिषद
इमरान खान, अब्दुल सत्तार जिला परिषद हरिन्द भड़ाना, जिला परिषद संदीप शर्मा, जिला परिषद हरीश, भूरा ब्लॉक मेंबर, डॉक्टर धर्मवीर, साह्बुदीन, डोली शर्मा, सरपंच फारूक, सरपंच मोहन सिंह ,आदिल सरपंच, जितेंदर, रिंकल भाटिया, नरेश, साहून, जुबेर सरपंच मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: