Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

STF गुरूग्राम, इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर और उनकी टीम ने 25 साल से फरार इनामी बदमाश को पकड़ा

STF-Gurugram-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 12 मार्च 2023- पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम, ललित कुमार HPS उप पुलिस अधिक्षक गुरूग्राम  के दिशा-निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए  निरीक्षक अनिल छिल्लर इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट गुरूग्राम के नेतृत्व में एसटीएफ यूनिट गुरुग्राम ने दिनांक 12-03-2023 को 25 हजार रूपये के ईनामी   महाबीर पुत्र सोहन सिंह वासी गाव ईशरवाल थाना तोशाम जिला भिवानी को कलानौर रोहतक से काबू किया  अभियोग संख्या 218 धारा 307, 323  IPC  थाना तोशाम जिला भिवानी मे आरोपी कि गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का ईनाम रखा गया है जो आरोपी महावीर को आगामी कार्यवाही के लिए थाना तोशाम जिला भिवानी के हवाले किया जाएगा।

आरोपी पर दर्ज अभियोग-


1. अभियोग संख्या / 2001 धारा 365, 34 IPC  थाना तोशाम जिला भिवानी


2. अभियोग संख्या 128/ 2004 धारा 323, 324, 325, 34 IPC  थाना तोशाम जिला भिवानी


3. अभियोग संख्या 191/ 2005  धारा 307, 323, 324, 326, 452, 34 IPC थाना तोशाम जिला भिवानी


4. अभियोग संख्या 96/ 2006  धारा 307, 436, 427 IPC & 3 Explosives act  थाना तोशाम जिला भिवानी


5. अभियोग संख्या 218/ 2006  धारा 307, 323 IPC थाना तोशाम जिला भिवानी

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: