इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने की जबकि विशेष रूप से जीपी जिंदल, सचिन गोयल, अभिषेक गोयल, प्रमोद गोयल, राकेश गर्ग, तेजप्रकाश पांडे व कवि देवेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि एसआरएस इंटरनेशनल स्कूूल का यही प्रयास रहता है कि वह बच्चों का सर्वांगीण विकास करे। इस अवसर पर कवि देवेंद्र कुमार ने अपने कविता पाठ से जमकर वाहवाही लूटी। वहीं नन्हे बच्चों ने चिडिय़ा और शिकारी की कविता पर प्रस्तुति देते हुए एकता के महत्व को समझाया कि किस प्रकार एकजुटता से बड़ी से बड़ी परेशानी को भी आसान किया जा सकता है और समस्या का समाधान निकल सकता है।
वहीं वर्तमान में बढ़ते शहरीकरण के चलते पेड़ों की कटाई पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से प्रकृति की पीड़ा व्यक्ति की और पेड़ों को ना काटने और अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया तथा स्कूल की प्री प्राइमरी विंग की कॉर्डिनेटर सीमा सिंह ने आए हुए अतिथियों, विशेष रूप से अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
Post A Comment:
0 comments: