18 मार्च 2023- पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस टी.एफ. गुरूग्राम, ललित कुमार उप पुलिस अधिक्षक गुरुग्राम दिशा निर्देश के अनुसार वांछित आरोपीयो पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक अनिल छिल्लर इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट गुरुग्राम के नेतृत्व में एस.टी.फ़. यूनिट गुरुग्राम ने दिनांक 18-03-2023 को 05 हजार रुपये के इनामी बदमाश नबिया पुत्र रहमत बंजारा वासी जलालाबाद थाना भवन जिला शामली उत्तर प्रदेश को जिला शामली से क़ाबू किया है।
अभियोग संख्या 203 धारा 380,458 आईपीसी थाना सदर झज्जर जिला झज्जर मे आरोपी उक्त की गिरफ्तारी हेतू पुलिस विभाग हरियाणा द्वारा 05 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जो आरोपी नबिया उक्त को अभियोग उक्त की आगामी कार्यवाही के लिए ANC टीम जिला झज्जर के हवाले किया गया हैं ।
आरोपी नबीया उक्त के ख़िलाफ़ चोरी, हत्या का प्रयास व लूट की घटना के निम्नलिखित अभियोग अंकित हैं -
1. अभियोग संख्या 31/2019 धारा 380,458 आईपीसी थाना फारुखनगर जिला गुरुग्राम
2.अभियोग संख्या 44/2019 धारा 380,458 IPC थाना फरूखनगर ज़िला गुरुग्राम
3.अभियोग संख्या 212/ 2018 धारा 380,458 आईपीसी थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम
4.अभियोग संख्या 47/ 2019 धारा 380,458 आईपीसी था गुरुग्राम जिला गुरुग्राम
5. अभियोग 45/ 2019 धारा 380,458 आईपीसी थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम
6. अभियोग संख्या 32/ 2019 धारा 380,458 आईपीसी थाना फारूखनगर जिला गुरुग्राम
7. अभियोग संख्या 55/ 2019 धारा 380,458 आईपीसी थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम
8.अभियोग संख्या 50/2018 धारा 380,458 आईपीसी थाना फारुखनगर जिला गुरुग्राम
9. अभियोग संख्या 29/2019 धारा 380,458 आईपीसी थाना पटौदी जिला गुरुग्राम
10.अभियोग संख्या 475/2018 धारा 380,458 आईपीसी थाना पटौदी जिला गुरुग्राम
11.अभियोग संख्या 341/2021 धारा 186,307, 353,34 आईपीसी थाना छावला दिल्ली
12. अभियोग संख्या 24/2021 धारा 392 ,34 IPC थाना छावला दिल्ली
13. अभियोग संख्या 251/2021 धारा 379 IPC थाना कपासेड़ा दिल्ली
Post A Comment:
0 comments: