फरीदाबाद, 31 मार्च। शुक्रवार को पाली गांव में कूड़ा घर को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सभी ने अपने अपने विचार रखे और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि गांव के पहाड़ में कूड़ा घर नहीं लगाने दिया जाएगा। पंचायत में पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने शिरकत की और लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले सरकार सोतई गांव में कूड़ा घर बनाने जा रही थी लेकिन वहां से पुरजोर विरोध के कारण अब नगर निगम ने पाली गांव के पहाड़ में कचरा घर बनाने जा रहा है जिसका पाली गांव एवं समस्त अरावली के नजदीक के सभी गांव इससे प्रभावित होंगे। भड़ाना ने बताया कि अगर सरकार जल्द अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो हम पूरी ताकत के साथ आंदोलन करेंगे और इस कचरा घर को किसी भी हालत में यहां नही बनने देंगे।
भड़ाना ने कहा कि यहां पर कूड़ा डालने से समस्त गांव भी नहीं बल्कि 40 किलोमीटर दूर तक का एरिया सब दूषित हो जाएगा कैंसर की बीमारियां फैलने लगेंगी पानी में और हवा में दोनों में जहर खुलेगा, इससे सभी ने यह फैसला लिया है कि यहां पर कूड़ा कर नहीं बनने दिया जाए। इस मौके पर सरपंच रघुवर प्रधान, जिला पार्षद हरेंद्र भड़ाना एवं राजबीर ने कहा कि ने फरीदाबाद का प्रतिदिन 850 टन कूड़ा बधवाडी में फेंका जाता है लेकिन अब बधबाड़ी प्लांट बंद होने वाला है। इस प्लांट को अब पाली गांव में बनाने की योजना है। जिससे कि आस पास के सारे गांवों में चारों तरफ बदबू फैलने की आशंका है। डंपिंग यार्ड बनने से आसपास के स्कूल, कॉलेज, मकान और पर्यावरण पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। इसलिए सरकार को यह डंपिंग यार्ड आबादी से बहुत दूर बनाना चाहिए। इस मौके पर पाली कैप्टन तेज सिंह, आजाद भड़ाणा, सरजीत भड़ाना, पप्पी ठेकेदार, मनोज भड़ाना, टुंडा भडाणा, करण सिंह प्रधान, दादा रघुवर ग्यासी, ठेकेदार राकेश, चंडी भड़ाना, बलवान, रणजीत सिंह, चीफ इंजीनियर मलखान, राजबीर, मेंबर श्यामवीर भड़ाना, विनोद भडाणा, सूरज भड़ाना एवं अन्य उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: