फरीदाबाद 20 मार्च 2023 । कहते है आपके पास कुछ भी है वो किसी न किसी रूप में किसी के काम आ सकता है फिर चाहे वो आपकी रद्दी हो या घर में रखा कबाड़ हो । फरीदाबाद शहर से शुरू हुई सामाजिक संस्था मिशन जागृति ने एक फिर से नई पहल शुरू की है रद्दी से सेवा । इस प्रोजैक्ट के डायरैक्टर गुरनाम सिंह ने बताया कि मिशन जागृति को अपने सामाजिक कामों को करने के लिए लगातार धन की आवश्यकता होती है हालांकि हमारे वालंटियर और दानदाता हर माह दान देते रहते हैं इसके बावजूद भी हमारे बहुत सारे काम होते हैं जिसमें हमें और अधिक धन की आवश्यकता होती है ।
इस प्रोजैक्ट के सह निदेशक महेश आर्य ने कहा कि बहुत सारे नागरिक किसी न किसी रूप में मिशन जागृति के साथ जुड़ना चाहते है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है । हम लोगों से आह्वान करते हैं यदि आपके घर में पुरानी रद्दी , किताबें कॉपियां या किसी भी प्रकार का कबाड़ हो वह हमें दें ताकि उसको बेच कर हम उस पैसे से बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा या कोई और दूसरा काम कर सकते हैं ।
Post A Comment:
0 comments: