नवीन जयहिंद के साथ सरपंचो सीएम आवास घेराव के लिए पहुंचे थे लेकिन पंचकूला में ही पुलिस ने बारिकटिंग्स लगा कर सरपंचो को रोक लिया हलकी झड़प के बाद पुलिस ने सरपंचो पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस के द्वारा पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर रोके जाने के बाद सरपंच धरने पर बैठ गए । प्रदर्शनकारी सरपंचों ने कहा है कि अब यह पक्का धरना तभी उठेगा जब उनकी सभी मांगे मान ली जाएंगी।
उन्होंने ई-टेंडरिंग पर सरकार के रवैये को लेकर मुख्यमंत्री की हठधर्मिता को जिम्मेदार ठहराया।हजारों की संख्या में लोग पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालिग्राम ग्राउंड में एकत्र हुए जहां से नवीन जयहिंद के साथ दोपहर बाद सभी पैदल मार्च करते हुए CM आवास चंडीगढ़ की तरफ बढ़े। हालांकि चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर हाउसिंग बोर्ड से थोड़ा पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
जयहिंद ने कहा की सरपंच गाँव का मुख्यमंत्री होता है और जब उनके पास बजट ही नहीं होगफा तो वो गाँव का विकास किस तरह से करेंगे। जयहिंद ने कहा की जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला भी हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को पागल कह चुके है इसलिए उन्हें पागलखाने भिजवाया जाए।
बातचीत से नही बनी बात ,पुलिस ने फिर किया लाठीचार्ज , जयहिंद ने सरपंचो को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस द्वारा लाठिया भांजने के बाद सरपंच धरने पर बैठ गए जिसके बाद सरकार से वार्ता का दौर शुरू हुआ लेकिन वार्ता के दौरान बात नही बन पाई जिसके बाद एक बार फिर से पुलिस ने सरपंचो पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान लगभग 30 से 50 सरपंचो को गम्भीर चोटे आयी । पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया । एक सरपंच को गंभीर चोट आयी जिसे नवीन जयहिंद तुरन्त अस्पताल लेकर पहुंचे।
Post A Comment:
0 comments: