स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने हनुमान मंदिर के नजदीक एकत्रित होकर स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान सोनू सोया व बादशाह खान अस्पताल के प्रधान रिंकू मांडोठिया व सचिव किरण सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए विधायक के आवास पर पहुंचे इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, जिला प्रधान करतार सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान बलबीर सिंह बालगोहेर व जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री, बड़खल ब्लाक के प्रधान अनूप वाल्मीकि, मुकेश बेनीवाल, गिरीश राजपूत आदि नेता उपस्थित रहे।
श्री शास्त्री ने हरियाणा सरकार पर कर्मचारी किसान मजदूर जन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार न्याय उचित मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले आंदोलनकारियों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज एवं झूठे मुकदमे दर्ज कर आंदोलनो को कुचलने का प्रयास कर रही है।सरकार ने हाल ही में 19 फरवरी व विगत दिनों पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज मिर्ची बम आंसू गैस के गोले वाटर कैनन से पानी की बौछार कर सरकार ने तानाशाह होने का परिचय दिया सरकार तानाशाही छोड़ कर्मचारियों मजदूरों किसानों एवं अन्य आंदोलनकारियों की मांगों का समाधान करने की ओर कदम उठाए अन्यथा सरकार को निकट भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: