इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भारत की प्रथम महिला बॉडी गार्ड व् गूगल आइकॉन 2022 वीना गुप्ता व् अमृता हॉस्पिटल की वरिष्ठ सलाहकार एवं महिला रोगी विशेज्ञ डॉ श्वेता मेंहदीरत्ता मौजूद रही ।
कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए वीना गुप्ता ने महिला दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा की हमारे देश में व् प्रदेश महिला सशक्तिकरण की और आगे बड़े। डॉ श्वेता मेंहदीरत्ता ने वहा मौजूद महिला सदस्यों को विभिन्न प्रकार की बीमारीओं के प्रति जागरूग किया।
शाखा के चेयरमैन सी इस कपिल डुडेजा ने सभी को महिला दिवस एवं होली पर्व की शुभकामनाये देते हुए कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां भगवान का निवास होता है और साथ ही इस आयोजन के लिए सभी सदस्यों एवं छात्रों का विशेष आभार जताया।
उन्होंने कहा की होली पर्व सामजिक भाईचारे का प्रतीक है। कार्यकर्म की अध्यक्षता शाखा की कोषाध्यक्ष सी एस रेनू कथूरिया व् सचिव मोनिका आनंद ने की व् धन्यवाद प्रस्ताव वाईस चेयरमैन सी एस विक्रम ग्रोवर ने दिया। कार्यक्रम का समापन फूलो की होली व् चन्दन के टीके साथ किया गया।
कार्यकर्म में मुख्य रूप से सी एस रेनू अग्रवाल, सी एस रजनी अग्रवाल, सी एस चीनू भाटिया, सी एस रेनू पाराशर, सी एस निशा शर्मा , सी एस प्रियंका अरोरा,सी एस नताशा , सी एस निधि भरद्वाज ,सी एस अतुल अरोरा, सी एस शोभित वशिष्ट , सी एस सुनील, सी एस गौरव यादव, सी एस अरुण गोयल , सी एस ओम प्रकाश व् अन्य विशिष्ट सदस्य व् छात्र मौजूद रहे। ती
Post A Comment:
0 comments: