सेक्टर 21B स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फरीदाबाद पश्चिम महानगर के अंतर्गत विवेकानंद नगर का स्नेह होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगा शंकर मिश्र ने भारतीय त्योहारों की वैज्ञानिकता के संदर्भ में ज्ञान वर्धक वक्तव्य दिया।
श्री मिश्र ने अपने प्रेरक एवं ऊर्जावान बौद्धिक द्वारा स्वयंसेवकों को जीवन में सामाजिक समरसता एवं सहभागिता का महत्व समझाया।
स्नेह होली मिलन समारोह में उपस्थित जनों पर पुष्प वर्षा कर फूलों की होली खेली गई। देश भक्ति एवं भारतीय संस्कृति से सराबोर बालक - बालिकाओं की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। होली के लिए संघ के गीत ''खेलो लाल गुलाल, होली नित आवे। क्या बूढ़ा क्या बाल, होली नित आवे'' को सभी उपस्थितजनों ने पूरे मनोभाव से सामूहिक रूप से गाया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर संघचालक श्रीमान संजय जी, सह महानगर संघचालक श्रीमान् अशोक जी विभाग प्रचार प्रमुख श्रीमान माधव जी, विभाग सेवा प्रमुख श्रीमान जगबीर जी, महानगर व्यवस्था प्रमुख श्रीमान जितेंद्र जी, विभाग धर्म जागरण संयोजक श्रीमान योगेन्द्र जी, महानगर कार्यवाह श्रीमान सुनील जी व महानगर प्रचार प्रमुख विश्वनाथ सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Post A Comment:
0 comments: