फरीदाबाद, 10 मार्च। उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिला फरीदाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत श्रम विभाग के तत्वावधान में 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 04.03.2023 से शुरू हुए सुरक्षा सप्ताह, श्रमिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से 10 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण अभियान को गतिशील बनाना है। साथ ही कर्मचारियों के बीच सुरक्षा जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से श्रमिकों के वर्किंग एरिया को सुरक्षित बनाने के लिए श्रमिकों को शिक्षित किया जा रहा है, ताकि श्रमिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा संगोष्ठी, कार्यशाला, श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन, विभिन्न सुरक्षा उपायों को लेकर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर श्रमिक नियोजक व श्रम विभाग द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, जिनका श्रमिक वर्ग को पूरा फायदा मिल रहा है।
Post A Comment:
0 comments: