डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि डी प्लान स्कीम के तहत जिस विभाग के अधिकारी को जो विकास कार्य करवाने का जिम्मेदारी मिली है। उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह ने जनरल कंपोनेंट, एससीएसपी कंपोनेंट और दोनों कंपोनेंट के विकास कार्यों की एक-एक करके जिला विकास एवं पंचायत विभाग एचटीसी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से एक-एक करके विकास कार्यों की समीक्षा की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
आपको बता दें कि डी प्लान स्कीम के तहत जिला फरीदाबाद में 469 विकास कार्यों में से 356 विकास कार्य पूरे कर दिए गए हैं।वहीं 113 विकास कार्यों पर कार्यों को क्रियान्वित किया जा रहा है।
डी प्लान स्कीम के विकास कार्यों के लिए 28 करोड़, 51 लाख, 80 हजार, 390 रुपये की धनराशि की मंजूरी सरकार द्वारा दी गई है। जिसमें से 23 करोड़, 65 लाख, 84 हजार, 486 रुपये की धनराशि के विकास कार्य पूर्ण करवाए जा चुके हैं। इस धनराशि के अनुसार 82 पॉइंट 96 प्रतिशत विकास कार्य पूरे करा दिए गए हैं। वहीं चार करोड़, 85 लाख, 95 हजार, 904 रुपये की धनराशि के विकास कार्य बकाया है।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसईयूटी सोनू भट्ट व जिला विकास एवं पंचायत, एचटीसी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: