पलवल, 09 मार्च। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि आगामी 12 मार्च 2023 को प्रात: 09 बजे स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में दिव्यांगजनों के लिए जागरूकता कैंप एवं खुला दरबार का आयोजन किया जाएगा। इस जागरूकता कैंप एवं खुला दरबार की अध्यक्षता हरियाणा राज्य आयुक्त राज कुमार मक्कड द्वारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिव्यांजगनों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं व एक्ट के बारे में जागरूक किया जाएगा।
जागरूकता कैंप का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करना है।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य आयुक्त राज कुमार मक्कड 11 मार्च को सायं 07 बजे लोक निर्माण विभाग पलवल के विश्राम गृह में गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक करेंगे। इसके अतिरिक्त 12 मार्च 2023 को प्रात: 09 बजे स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में खुला दरबार लगाकार दिव्यांगजनों से रूबरू होंगे।
इसी दिन गांधी आश्रम पलवल के नजदीक स्थित मुस्कान गार्डन में आयोजित स्टेट पैरा योगासन प्रतियोगिता में श्री मक्कड प्रात: 10:30 बजे शिरकत करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: