फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम भजनलाल उर्फ भजना है। आरोपी जिला हिसार के गांव कालर भियानी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-58 एरिया से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी पिस्तौल के साथ एक जिन्दा रोंद बरामद हुआ है।
आरोपी के खिलाफ सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आय़ा की आरोपी वरदात को अनजाम देने के लिए खऱीद कर लाया था। आरोपी राजस्थान के किसी काम से 5000/-रु में खऱीद कर लाया था। आऱोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: