जिससे कृषि की लागत कम होगी तथा किसानों की आय बढेगी। इस अभियान में किसानों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए मृदा नमूनों का एकत्रण गांवों में से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, फरीदाबाद द्वारा चुने हुए किसान सहायकों द्वारा किया जा रहा है। किसान सहायक को 30/-रुपये प्रति मृदा नमूना एकत्र करने का मानदेय दिया जा रहा हैं।
इस अभियान के अंतर्गत जिला फरीदाबाद में किसान सहायकों को अब तक मानदेय 1,224,870 रूपये की राशि भूमि परीक्षण कार्यालय, बल्लभगढ़ द्वारा उनके खातों में भेजी जा चुकी है। किसानों को अपना मिट्टी का नमूना जांच करवाने के लिए दूर ना जाना पड़े इसके लिए जिला फरीदाबाद में पिछले 2 वर्षों में भूमि परीक्षण प्रयोगशालाओं का जाल और अधिक सुदृढ किया गया है।
अब जिला फरीदाबाद में 1 बड़ी भूमि परीक्षण प्रयोगशाला, बल्लभगढ़ तथा 2 लघु भूमि परीक्षण प्रयोगशाला (मोहना व बल्लभगढ़ नई अनाज मंडी) है जिसमें किसान मिट्टी के नमूनों की जांच करवा सकता है। इसके अतिरिक्त भूमि परीक्षण प्रयोगशाला, बल्लभगढ़ में फसलों के लिए प्रयोग होने वाले पानी की जांच भी की जाती है।
जिले में अब तक 46,548 नमूने एकत्रित किए गए है, जिनके विश्लेषण का कार्य प्रगति पर है। आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के अन्त तक लगभग 45,000 और मृदा नमूने विश्लेषण के लिए एकत्रित कर लिये जाएगे।
Post A Comment:
0 comments: