पलवल, 01 मार्च। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बनाए रखने के दृष्टिगत जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग ने गत सायं विशेष अभियान चलाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस मौके पर टीम के साथ अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार भी मौजूद रहे।
इस दौरान विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला चंडीगढ़ में भेजा जाएगा। एडीसी ने बताया कि जांच में खाद्य पदार्थ मानकों के अनुरूप
गुणवत्ता न पाए जाने पर संबंधित व्यापारी और उत्पादक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने मौके पर जाकर विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच-पडताल की।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस दौरान बेसन, सरसों व राइस तेल, दुग्ध पाउडर आदि विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सचिन शर्मा ने बताया कि इन सैंपलों की रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: