एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनों से यहां के बीपीएल कार्ड धारकों की डिपो होल्डर्स के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी, कि डिपो संचालक राशन का वितरण सही ढंग से नहीं कर रहा है। निरंतर मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आज यह औचक निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने मौके पर डिपो धारकों को कड़े निर्देश दिए कि वे लाभार्थी परिवारों को सही व समयबद्ध तरीके से राशन का वितरण करें। उन्होंने इस दौरान डिपो होल्डर्स के स्टॉक रजिस्टर व मापतोल मशीनों को भी चैक किया।
गांव बढऱाम के डिपो होल्डर के स्टॉक रजिस्टर के अनुसार 8.10 क्विंटल गेंहू व 64 किलोग्राम चीनी तथा गांव अलावलपुर के डिपो होल्डर के स्टॉक रजिस्टर के अनुसार 27.10 क्विंटल गेंहू और 152 किलोग्राम चीनी पाई गई, जिसमें गांव बढऱाम के डिपो धारक का स्टॉक रजिस्टर के अनुसार सही पाया गया।
इसके अलावा गांव अलावलपुर के डिपो होल्डर का स्टॉक रजिस्टर के अनुसार डेढ़ क्विंटल गेंहू कम पाया गया। एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि अगर भविष्य में किसी भी राशन कार्ड धारक की ओर से डिपो होल्डर के खिलाफ शिकायत आती है तो संबंधित डिपो होल्डर के विरूद्ध सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: