Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ADC हितेश कुमार ने मासिक समीक्षा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

ADC-HITESH-KUMAR-DIPRO-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-HITESH-KUMAR-DIPRO-PALWAL

पलवल, 14 मार्च। एडीसी हितेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के द्वितील तल पर स्थित सभागार में जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) व जिला स्तरीय समन्वयक समिति (डीएलआरसी) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में आरबीआई के एलडीओ विनोद कुमार, डीडीएम नाबार्ड जगदीश परिहार, कृषि उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा, समिति के कनवेनर एवं एलडीएम ओप्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, एसडीओ पशुपालन, जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल, एफएलसी, सीएफएल, निदेशक आरसेटी, बैंक के डीसीओ व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में एडीसी हितेश कुमार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों पर संबंधित बैंक प्रबंधकों व पशुपालन विभाग के अधिकारियों से गहनतापूवर्क केस वाईज समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के संदर्भ में अति शीघ्र अपडेटिड विवरण प्रस्तुत करने तथा सभी लंबित प्रकरणों को अति शीघ्र निपटाने के कड़े निर्देश दिए। 

उन्होंने बैंकों व एटीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिïगत कड़े प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने नाबार्ड की नवीनतम योजनाओं, आरबीआई के जागरूकता अभियानों, वार्षिक क्रेडिट प्लान, कृषि व मार्किटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि विषयों पर गंभीरता से चर्चा कर समीक्षा की। 

समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले व गैर-निष्पादन करने वाले बैंकों और अपडेटिड न रहने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हुए एलडीएम को संबंधित बैंक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर बैंक के उच्च अधिकारियों को भी सूचित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर आरबीआई के एलडीओ विनोद कुमार ने आरबीआई के बहुत से सुझाव, नवीनतम हिदायतों से भी अवगत करवाया। डीडीएम जगदीश परिहार ने सभागार में मौजूद समस्त अधिकारियों को नाबार्ड की नवीनतम योजनाओं से अवगत करवाया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: