Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खेलों से आपस में विश्वास और बेहतर तालमेल का प्लेटफार्म मिलता है : ADC अपराजिता

ADC-APARAJITA-FARIDABAD-DIPRO
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-APARAJITA-FARIDABAD-DIPRO

फरीदाबाद, 23 मार्च। एडीसी अपराजिता ने कहा खेलों में आपसी विश्वास और बेहतर तालमेल का प्लेटफॉर्म मिलता है।  

एडीसी अपराजिता खेल विभाग हरियाणा के आदेशानुसार जिला खेल विभाग, फरीदाबाद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष से ऊपर का आयोजन खेल परिसर सेक्टर-12 में समापन समारोह  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही थी। 

ADC-APARAJITA-FARIDABAD-DIPRO

वहीं सीईओ जिला परिषद सुमन भांकर ने खेलों का उद्घाटन किया। सीईओ जिला सुमन भांकर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

इस प्रतियोगिता में कुश्ती- 18 वर्ष तक, एथलैटिकस - 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष से ऊपर, हॉकी-18 वर्ष तक फुटबॉल-18 वर्ष से ऊपर तथा तीरंदाजी-18 वर्ष तथा 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में खेल करवाये गये जिसमे लगभग 400 खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया।

 जहां खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती सुमन भांकर, एच.सी.एस. मुख्य कार्यकारी अधिकारी-जिला परिषद तथा डी.आर.डी.ए. फरीदाबाद तथा समापन पर श्रीमती अपराजिता, आई.ए.एस. अतिरिक्त उपायुक्त, फरीदाबाद द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया गया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: