सिरसा --पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के निर्देश पर जिला की विभिन्न पुलिस टीमों ने बीती रात्रि चौपटा, जमाल तथा कागदाना क्षेत्र में चल रहे अवैध आहतो पर बडी कार्रवाई करते हुए अहाता संचालकों सहित 25 लोगों को काबू किया है । पुलिस ने मौका से वहां पर उपलब्ध समान फ्रिज, टीवी ,गैस सिलेंडर ,पानी , शराब तथा सोडा की बोतलें , नमकीन व अन्य सामान भी कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत चौपटा थाना में कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिला में कहीं भी अवैध रूप से अगर आहाता चलाया जा रहा है तो संचालकों तथा वहां पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्थलों तथा सडक किनारों पर गाड़ियां खड़ी कर महफिल सजाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें। इसके अलावा सड़क किनारे रेहडी लगाकर शराब पिलाने वाले तथा वहां पर शराब पीकर हुड़दंग बाजी कर शांति भंग करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि अवैध अहाता तथा कैफे संचालकों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी थाना क्षेत्रों में टीमे गठित की गई है, जो लगातार गश्त कर महत्वपूर्ण सुराग जुटा कर कानून तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

Post A Comment:
0 comments: