\फरीदाबाद, 10 फरवरी। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी द्वारा एनएचपीसी चौक स्थित होटल ओला में नगर निगम चुनावों को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आप नेता अशोक तवंर ने शिरकत की, तो वहीं बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने की। अशोक तवंर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होगा कि मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए, जो जीत पार्टी की झोली में डाल सके। इन चुनावों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में तैयारी कर रही है और कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। हम चाहते हैं 2023 तक पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ खड़ी हो जाए और अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़ें। इसके लिए विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी। जिसमें दिल्ली की तर्ज पर मुख्यत: पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि शामिल होंगे। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि नगर-निगम चुनावो के लिए कार्यकर्ताओं को जी तोड़ मेहनत करनी होगी। नगर निगम पार्षद एवं मेयर के चुनाव सिंबल पर लड़े जाएंगे। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढता जा रहा है और हरियाणा में दूसरी पार्टियों के दिग्गज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर निगम चुनावों में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की शुरुआत फरीदाबाद नगर निगम से ही होगी और जो कार्य दिल्ली की गरीब जनता के लिए किए हैं, वही सारे कार्य हरियाणा की जनता के लिए भी किये जायेंगे।
इस मौके पर मंजू गुप्ता, भीम यादव, आभाष चंदीला, बृजेश नागर, राकेश भड़ाना, संदीप राव, हिमांशु सेठी, प्रवेश मेहता, संजय जुनेजा, राजेंद्र शर्मा, हितेश पालता,तेजवन्त सिह बिट्टू, मनीष भटिया, ओ पी वर्मा, वाई के शर्मा, सुबोध शर्मा, विनय यादव, हंसराज दायमा, दीप्तेश भारद्वाज, सुमित यादव, राम गौर, सुरेंद्र गुप्ता, काजल, निशा खेलारिया, गीता शर्मा, इंद्रीश दायमा, अंजू जय भारत, चंद्रवीर, सतीश चंडीला, हार्जिंद्रे मेहंदीरत्ता, बिट्टू सिंह, खेमी सरपंच, मोहित, बलवंत सिंह, राहुल बैसला, नीरज प्रेमी, चंचल तंवर, पुनीता भड़ाना, इंदु कुमारी, सोनिया खटारिया, राजा भाईया, हरिदत्त शर्मा, जोगिंदर चंदीला, कैलाश वैष्णवे, मिलन, मेहर चंद दरसाना, सुमंत जैन, सुभाष बघेल, मृदुल ढींगरा, दिनेश भारद्वाज, विजय गोदारा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: