Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पुलवामा के शहीदों की याद में स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम

faridabad-pulvama-saheed-children-program
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद, 14 फरवरी। पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन डबुआ कालोनी स्थित विश्वास कान्वेंट सी.सै. स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सभी अतिथियों ने बताया कि विगत 14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में जवानों पर आतंकी हमला हुआ था  जिसमे  में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस मौके पर छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत नाटक भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर विश्वास कान्वेंट सी. सै. स्कूल के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप भारतीय विद्यालय शिक्षा परिषद के सचिव पी.एस. चौहान, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिषद के सचिव डा. आर डागर, जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश बैंसला, स्व. श्रीमती सुनीता अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन दीपांशी अरोड़ा, सिद्धपीठ महाकाली मंदिर फरीदाबाद के प्रधान राकेश उर्फ रक्कू, श्रीराम मंदिर निर्माण संघ के प्रधान बिजेन्द्र चंदीला, शिव मंदिर सेवा समिति ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान सुनीता, एडवोकेट मंशा पासवान, एडवाकेट तरूण अरोड़ा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: