फरीदाबाद 14 फरवरी : एक दिवसीय वाडो नेशनल कराटे प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रांत से आए लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैसला ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के आयोजक एडवोकेट सुरेंद्र कुमार खोड़ीवाल ने बताया कि हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ी मानसिक संतुलन व खेल भावना बनी रहती है।
वहीं अधिवक्तागण एडवोकेट एल.एन. पाराशर, के.पी. तेवतिया पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन, संदीप पाराशर पूर्व महासचिव, दीपू सिंह रावत, अमित कालरा, अभिषेक गोस्वामी, अमरदीप यादव, आशीष अरोड़ा, अनिल कुमारी आदि ने मिलकर प्रोग्राम को सफल बनाया। वहीं एसकेएसडी के प्रधान सुशील यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा।
प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी राजू शर्मा टीम को दी गई। द्वितीय स्थान पर विख्यात ठाकुर टीम रही। तीसरे स्थान पर संदीप पहाडिय़ा उत्तर प्रदेश की टीम रही।
कराटे प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रही ढाई साल की बच्ची वाणी जोगी जिसने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर जिला फरीदाबाद का नाम रोशन किया। मंच संचालन संजीव कुशवाहा द्वारा किया गया।
कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैसला एडवोकेट व आयोजक सुरेंद्र कुमार खोड़ीवाल, एल. एन. पराशर एडवोकेट।
Post A Comment:
0 comments: