फरीदाबाद: डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता उसकी टीम ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुमित है जो फरीदाबाद का रहने वाला है। इस मामले में एक दूसरा आरोपी भी शामिल है जोकि नाबालिक है। दिनांक 19 फरवरी को थाने में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी में अपने पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को लड़की ने बताया कि वह छठी कक्षा में पढ़ती है। 18 फरवरी शाम करीब 8:00 वह अपनी मौसी के घर जा रही थी तो रास्ते में सुमित और एक दूसरे लड़के ने उसका रास्ता रोका और सुमित ने इसके पश्चात लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया तथा नाबालिक लड़का बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी ने लड़की को धमकी दी कि यदि उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। इसके पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। लड़की ने यह बात जाकर अपनी माता को बताई जिसके पश्चात उन्होंने थाने आकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी दोस्त हैं और आरोपी सुमित की उम्र 18 वर्ष है और वह ढोल बजाने का काम करता है। आरोपी ने उस दिन मौके का फायदा उठाकर लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।
Post A Comment:
0 comments: