7 फरवरी 2023- पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (भा.पु.से.) एस.टी.एफ. सोनीपत, सन्दीप कुमार HPS उप पुलिस अधीक्षक सोनीपत के दिशा-निर्देशानुसार मे निरीक्षक प्रवीन इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट सोनीपत की टीम ने स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) हरियाणा द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ यूनिट सोनीपत की टीम ने नितिन कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह वासी गांव समसपुर, थाना सदर चरखी दादरी, जिला चरखी दादरी, हरियाणा को काबु किया है I
आरोपी नितिन मुकदमा न0 611 दिनांक 28.11.2020 धारा 419,420,467,468, 120बी, 34 IPC, थाना सैक्टर 58 नौएडा, उत्तरप्रदेश में पिछले 2 साल से फरार चल रहा था I जो आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए नोएडा, यूपी पुलिस के हवाले किया गया I आरोपी नौएडा के बहुचर्चित पेपर लिक केस मामले मे 2 साल से फरार चल रहा था।
Post A Comment:
0 comments: