Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नाम बदलकर फरार इनामी बदमाश को STF सोनीपत ने पकड़ा

STF-Sonipat-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

सोनीपत-  पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (भा.पु.से.) एस.टी.एफ. सोनीपत,  सन्दीप कुमार, HPS, उप पुलिस अधीक्षक, सोनीपत के दिशा - निर्देशानुसार मे निरीक्षक प्रवीन इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट सोनीपत की टीम ने स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) हरियाणा द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा -निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ यूनिट सोनीपत की टीम ने आरोपी कर्मबीर उर्फ अ़विनाश पुत्र चांँदबीर वासी बैंयापूर , थाना सदर सोनीपत, जिला सोनीपत को काबु किया है I आरोपी कर्मबीर मुकदमा नंबर 217 दिंनाक 27.06.2021 U/s 148,149, 307, 353,452,186,195A,120B,201 IPC, थाना बवानी खेडा, जिला भिवानी, हरियाणा में फरार चल रहा था I

 उपरोक्त अभियोग में आरोपी की अहम भूमिका थी। आरोपी ने अपने साथियों के साथ षडयंत्र रचकर हत्या के मुकदमे में चश्मदीद व उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर अन्धाधुन्ध गोलियां बरसा कर हत्या का प्रयास किया था गवाह राजकुमार की हत्या के प्रयास से पहले भी बडेसरा गाँव मे आपसी रजिंस मे 5 हत्याए हो चुकी है। राजकुमार आरटीआइ एक्टिविस्ट बलजीत की हत्या का है मुख्य गवाह। गवाह राजकुमार की हत्या के लिए बडेसरा गांव के पूर्व सरपंच बबलू ने कर्मबीर वासी बैंयापूर बन्देपूर व अजय वासी फाजिलपूर, सोनीपत को दी थी सुपारी। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम कर्मबीर से अविनाश बदलकर गोरखपूर, देवरिया व बैंगलोर, कर्नाटक मे ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था । जो अब आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए CIA भिवानी के हवाले किया गया I

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: