Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शहीदों की शहादत को हमेशा रखे स्मरण : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

KPG-In-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

पलवल, 12 फरवरी। देश पर शहीद हुए वीरों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, क्योंकि वीर शहीदों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। यह वक्तव्य केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को गांव दीघोट में शहीद आशीष तंवर के शहीदी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारकर व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होडल विधानसभा के विधायक जगदीश  नायर, पलवल बीजेपी जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हरेंद्र सिंह मौजूद रहे। 

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शहीद आशीष तवर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीद देश की सीमा पर रहकर देश की रक्षा करते हैं। हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमें शहीदों की शहादत का हमेशा स्मरण रखना चाहिए, ताकि युवाओं को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि मैं उन शहीदों की माताओं को नमन करता हूं, जो अपने जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा में शहीद हुए है। 

होडल के विधायक जगदीश नायर ने शहीद दिवस में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री सहित सभी का स्वागत अभिवादन किया। उन्होंने शहीद आशीष तंवर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 

शहीदी दिवस कार्यक्रम में सूबेदार रणवीर संतराम, नरेंद्र सिंह, मेजर समय सिंह, सूबेदार जीतराम, जीतू, दिनेश, मनोज, सुनील, संजीत, संजू, ललित, शहीद के परिजन राधेश्याम, शिवनारायण साहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद आशीष तंवर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: