Faridabad- फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कल जन्मदिन है और सूत्रों की मानें तो शहर के तमाम लोग आज से ही मिठाई खरीदने में जुटे हैं और कल सुबह सेक्टर पहुँच सकते हैं। सुबह दुकानें देर से खुलती हैं इसलिए अभी से मिठाइयां खरीदी जा रहीं हैं और केक के आर्डर दिए जा रहे हैं।
सुबह 9 बजे मंत्री जी बाबा सूरदास मंदिर तिलपत पहुंचेंगे और वहाँ के बाद लगभग साढ़े 9 बजे एत्मादपुर सरकारी स्कूल और पौने दस बजे माकन नंबर 1518 सेक्टर 28 और 10 बजे ओम दुर्गा धरम कांटे के बाद उनके कार्यक्रम हैं और फिर अपने दफ्तर पहुँच सकते हैं जहाँ भारी भीड़ होने की संभावना है। सुबह 9 बजे के पहले भी तमाम लोग उनके घर पहुँच सकते हैं।
युवा भाजपा नेता साहिल नम्बरदार का कहना है कि कल बहुत ही धूमधाम से केंद्रीय मंत्री का जन्मदिन बनाया जाएगा। साहिल ने शहर के कई चौराहों पर बड़े -बड़े होर्डिंग्स लगवाए हैं। जिनका कहना है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में फिर मंत्री जी की जबरजस्त जीत होगी और केंद्र में इस बार केबिनेट मंत्री बनेंगे।
Post A Comment:
0 comments: