Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद की साफ सफाई करने के लिए जिला स्वच्छता विभाग भाजपा ने बनाई अपनी टीम

FARIDABAD-BJP-CLEAN-TEAM
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


भिवानी, 14 फरवरी। भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला प्रमुख इन्द्र सिंह केडिया ने आज प्रदेश प्रमुख विरेन्द्र कौशिक  व जिला अध्यक्ष भाजपा शंकर धुपड की विचार-विमर्श कर भिवानी के दो जिला सह प्रमुख व 6 मंडल प्रमुख व एक  मंडल सह प्रमुख बनाकर अपनी टीम का गठन किया।

नवगठित टीम की जानकारी देते हुए श्री केडिया ने बताया कि रमेश सैणी व आलोक सिंह जिला सह प्रमुख के दायित्व को संभालेंगे। 

भिवानी विवेकानंद मंडल प्रमुख कुलदीप भारद्वाज, तिगड़ाना मंडल प्रमुख प्रवीन अत्री, बवानीखेडा मंडल प्रमुख अश्वनी अरोडा, बलियाली, खरक मंडल प्रमुख सुरेन्द्र लांग्यान, भिवानी ग्रामीण प्रमुख जयवीर सांगा, ईशरवाल मंडल प्रमुख राज भेरा व सुनील पवन को विवेकानंद मंडल का सह प्रमुख बनाया गया है।

स्वच्छता विभाग के जिला प्रमुख इन्द्र केडिया ने बताया कि जिला कार्यकारिणी सदस्य भी जल्द बनाए जांएगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता विभाग पूरे भिवानी जिले में स्वच्छता अभियान की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगा। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान को गति दी जाएगी।

अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान के प्रदेश प्रमुख विरेन्द्र कौशिक, जिला अध्यक्ष शंकर धुपड़ व स्वच्छता अभियान जिला अध्यक्ष इन्द्र कुमार केडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी मेहनत, लगन व जिम्मेदारी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाएं गए स्वच्छ भारत अभियान को पूरे भिवानी जिले में चलाएंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: