Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सूरजकुंड में हास्य कलाकार नीरज कौशिक की कॉमेडी पर पर्यटक हुए हंसते-हंसते लोटपोट

Comedian-Neeraj- Kaushik
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


सूरजकुंड (फरीदाबाद), 11 फरवरी। 36 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला की छोटी चौपाल पर शनिवार को अमित एवं दल फिल्मी बैंड ने अपने बैंड पर सोने दी धरती अठे, रंग रंगिलो रंग भरयो म्हारा प्यारो हिंदुस्तान, केशरिया बालम जी पधारो म्हारो देश, थारी शरारत सब जानू रै चौधरी, सारी तेरी खैर मनाऊं, मेरी भीगी-भीगी से पलकों पे जैसे गीत प्रस्तुत कर पर्यटकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

देसी हास्य कलाकार नीरज कौशिक की कॉमेडी पर चौपाल में बैठे सभी पर्यटक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। हरियाणवीं कलाकार गुड्डïू एंड पार्टी ने शिव गायन, बम लहरी, टोकनी डांस, पनघट पे घोड़ा नांच, देशभक्ति गीत के गायन के साथ-साथ सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर चौपाल पर बैठे सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य के पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक बंसल परिवार सहित, आर्ट एंड कल्चर्ल अधिकारी रेणुका हुड्डïा, डा. दिपीका, देवेंद्र बत्रा, हरियाणा पर्यटन निगम के तकनीकी अधिकारी सुनिल कुमार, राज आर्य, करण लठा सहित अनेक गणमान्य लोग व पर्यटक मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: